Home Tecnología RBL Bank का मालिक कौन है यह किस देश का है

RBL Bank का मालिक कौन है यह किस देश का है

100
0
rbl bank ka malik kaun hai
rbl bank ka malik kaun hai

चलिए आज जानते है RBL Bank का मालिक कौन है यह किस देश का है. भारत में आपने बहुत से बैंकों के नाम सुने होंगे लेकिन इस बैंक का नाम बहुत कम लोग जानते है ऐसा नहीं की गुनी चुनी जगह ही चलता है. यह भी अन्य बैंकों की तरह अपनी बैंकिंग सेवाएं पुरे भारत में प्रदान करता है.

आर.बी.एल. बैंक का पूरा नाम Ratnakar Bank Limited है. इस बैंक की भारत में करीब 400 से भी ज्यादा ब्रांचे है और 1500 से भी ज्यादा बिज़नेस कोरेस्पोंडेंट आउटलेट्स है. यदि एटीएम मशीन की बात करे तो 400 के करीब एटीएम लगे हुए है वहां से लोग पैसे निकाल सकते है.

यदि आपको RBL Bank में अपना अकाउंट खुलवाना है तो इसमें 2500, 5000, 10000 में अलग अलग अकाउंट खुलवा सकते है. इस बैंक का यह मिनिमम बैलेंस रहता है. जो आपको मेन्टेन रखना होता है. अगर आपको लोन जैसी सेवा का लाभ लेना है तो आर.बी.एल. बैंक में खाता ओपन करवा सकते है यहाँ आपको लोन बहुत जल्दी मिल जाता है.

RBL Bank का मालिक कौन है

आर.बी.एल. बैंक का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ Vishwavir Ahuja है. और इस बैंक की स्थापना अगस्त 1943 हुई थी. यदि RBL Bank की कमाई की बात करे तो 2019 में 7743 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी.

RBL Bank किस देश का है

यह भारत का प्राइवेट सेक्टर का बैंक है इसकी शुरुआत काफी साल पहले 1943 में की गई थी. इसमें 5800 से भी ज्यादा कर्मचारी है जो अलग अलग जगह बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की RBL Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है.

यह भी पढ़े:

Vijaya Bank का मालिक कौन है

Indian Overseas Bank का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here