चलिए जानते है News24 का मालिक कौन और न्यूज़ 24 किस देश का चैनल है. सभी लोगों की अलग अलग पसंद होती है कुछ लोग हिंदी न्यूज़ देखना पसंद करते है तो कुछ लोग इंग्लिश न्यूज़ देखते है जो लोग हिंदी न्यूज़ देखते है वह इस चैनल को जरुर देखते होंगे क्योंकि यह काफी अच्छा न्यूज़ चैनल है और बहुत समय से हिंदी न्यूज़ लोगों तक पहुँचाता है.
फ्री समय में बहुत से लोग न्यूज़ देखते है तो बहुत से लोग मूवी या अन्य टीवी शो देखते है लेकिन जिन लोगों को न्यूज़ देखना अच्छा लगता है वह हिंदी न्यूज़ के सभी चैनल का नाम जरुर सुना होगा क्योंकि वह बार बार बदलकर न्यूज़ देखते रहते है ताकि उनको हर न्यूज़ की अपडेट मिलती रहे और पता चल सके की देश विदेश में क्या हो रहा है किस शहर की क्या खबर है.
यह चैनल काफी अच्छी हिंदी न्यूज़ प्रदान करता है न्यूज़24 के यूट्यूब चैनल भी है जो एरिया के अनुसार हर भाषा में न्यूज़ प्रदान करता है. क्योंकि लोगों को लोकल भाषा की न्यूज़ सुनना काफी अच्छा लगता है जिसकी वजह से यह चैनल अलग अलग भाषा में यूट्यूब न्यूज़ चैनल भी बनाये हुए है ताकि लोगों को उनकी लोकल भाषा में न्यूज़ देखने के लिए मिल जाये.
News24 का मालिक कौन है
न्यूज़ 24 की मालिक अनुराधा प्रसाद है और इनकी कंपनी B.A.G Network है जिसके अंडर यह चैनल आता है. इस चैनल पर आपको 24X7 हिंदी न्यूज़ देखने के लिए मिल जाती है जिससे आपको देश और विदेश की हर अपडेट समय पर मिलती रहती है.
न्यूज़ 24 किस देश का चैनल है
यह भारत का हिंदी टीवी न्यूज़ चैनल है इस चैनल की शुरुआत 2007 में की गई थी News24 की वेबसाइट भी है जहाँ पर हर सेकंड की न्यूज़ अपडेट होती रहती है यदि कोई न्यूज़ टीवी चैनल के माध्यम से छुट जाती है तो आप किसी भी समय News24 की साईट या यूट्यूब चैनल पर देख सकते है.
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की News24 का मालिक कौन है और यह किस देश का चैनल है. इसका मुख्यालय नॉएडा, उत्तरप्रदेश में है और इसके सीईओ Anuradha Prasad है जो इस चैनल की मालिक भी है.
यह भी पढ़े: