Home Tecnología BattleGround Mobile India का मालिक कौन है और BGMI किस देश का...

BattleGround Mobile India का मालिक कौन है और BGMI किस देश का गेम है

200
0
battlegrounds mobile india ka malik kaun hai
battlegrounds mobile india ka malik kaun hai

चलिए जानते है BattleGround Mobile India का मालिक कौन है और BGMI किस देश का गेम है. एक समय था जब लोग पब्जी को खूब खेला करते थे लेकिन यह चाईनीज कंपनी होने के कारण Pubg को भारत में बैन कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर से भारत में इसका दूसरा वर्शन लॉन्च हो चूका है जिसका नाम BGMI रखा गया है और इस बार यह चाईनीज कंपनी द्वारा लॉन्च नहीं किया गया है.

इस तरह के गेम काफी इंटरेस्टिंग होते है जैसे इससे पहले पब्जी भारत में आया था तो लोग दिन रात इस गेम को खेलते थे क्योंकि लोगों को यह गेम खेलना काफी अच्छा लगता था लेकिन बाद में इसे बैन कर दिया गया था क्योंकि यह भारतीय लोगों की प्राइवेसी से जुड़ा सवाल था जिसके कारण इसे बंद कर दिया और अब काफी इंतजार के बाद Pubg ने एक साउथ कोरिया की कंपनी के साथ साझेदारी करके इस गेम को भारत में लॉन्च किया है.

तो इस बार इसका नाम पब्जी ना रखकर इसे BattleGround Mobile India का नाम दिया गया है जिसका शोर्ट नाम BGMI है. फ़िलहाल इसे एंड्राइड पर लॉन्च किया गया है और बहुत ही जल्दी इसे IOS के लिए भी लॉन्च कर दिया जायेगा क्योंकि इस बार इस गेम को पब्जी के फीचर और कलर में काफी बदलाव किया गया है.

BattleGround Mobile India का मालिक कौन है

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का मालिक KRAFTON कंपनी है. पब्जी ने भारत में अपने इस गेम को लॉन्च करने के लिए इस कंपनी के साथ साझेदारी की है क्योंकि इससे पहले जिस कंपनी के साथ पब्जी की साझेदारी थी वह एक चाइनीज कंपनी थी जिसके कारण इस गेम को बंद किया गया था और यदि यह किसी दुसरे देश की कंपनी के साथ साझेदारी ना करती तो भारत में इसे ला पाना मुश्किल था.

क्योंकि भारत में जितनी भी चाईनीज ऐप और साईट चल रही थी उन्हें पूरी तरह से बैन कर दिया गया है जिसके बाद कोई भी चाइना की मोबाइल ऐप भारत में नहीं चल सकती है.

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया किस देश का गेम है

यह साउथ कोरिया का गेम है जिसे South Korea की कंपनी KRAFTON ने इसे भारत के लिए लॉन्च किया है. वैसे यह पब्जी गेम ही है लेकिन इस बार BattleGround Mobile India के फीचर और कलर आदि में काफी कुछ बदलाव किया गया है. KRAFTON कंपनी की शुरुआत नवम्बर 2018 में साउथ कोरिया की Seongnam सिटी से की गई थी. यह विडियो गेम बनाने वाली कंपनी है जिसने हाल ही में PubG गेम के साथ पार्टनरशिप की है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की BattleGround Mobile India का मालिक कौन है और BGMI किस देश का गेम है. इसका मुख्यालय साउथ कोरिया में है और BGMI या Krafton कंपनी के सीईओ Changhan Kim है जो 25 जून 2020 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है.

यह भी पढ़े:

Yamaha कंपनी का मालिक कौन है

HCL कंपनी का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here