Home Tecnología Ford कंपनी का मालिक कौन है और फोर्ड किस देश की कंपनी...

Ford कंपनी का मालिक कौन है और फोर्ड किस देश की कंपनी है

143
0
ford company ka malik kaun hai
ford company ka malik kaun hai

चलिए जानते है Ford कंपनी का मालिक कौन है और फोर्ड कहाँ की कंपनी है. इस ऑटोमोबाइल्स कंपनी काम नाम लगभग सभी लोग जानते होंगे क्योंकि यह छोटी बड़ी गाड़ियाँ और किसानों के लिए ट्रेक्टर आदि निर्माण करती है. यदि लक्ज़री गाड़ियों की बात की जाये तो फोर्ड की लक्ज़री गाड़ियाँ भी दुनियाभर में काफी पॉपुलर है.

किसान भाई इस कंपनी के बारे में भलीभांति जानते है क्योंकि खेती के लिए जमीन की जुताई में फोर्ड ट्रेक्टर को काफी ज्यादा यूज़ किया जाता है क्योंकि फोर्ड ट्रेक्टर काफी शक्तिशाली माने जाते है जिससे जमीन की मिटटी को आसानी से बदला जा सकता है. फोर्ड कंपनी के ट्रेक्टर सामान आदि ढ़ोने में भी इस्तेमाल किया जाता है.

Ford कंपनी का मालिक कौन है

फोर्ड कंपनी के मालिक Henry Ford है. इनका जन्म 30 जुलाई 1863 को मिशिगन, अमेरिका में हुआ था और इनका देहान्त 7 अप्रैल 1947 डियरबॉर्न, मिशिगन, अमेरिका में हुआ था ये अमेरिकी उद्योगपति व्यक्ति थे जिन्होंने फोर्ड कंपनी की शुरुआत 16 जून 1903 में अमेरिका से की थी. Ford अमेरिका की ऑटोमोबाइल्स कंपनी है जो छोटी-बड़ी व लक्ज़री गाड़ियाँ और किसानों के लिए ट्रेक्टर बनाती है.

फोर्ड कंपनी से जुड़ी अन्य जानकारी:-

फोर्ड कंपनी का हेडक्वार्टर कहाँ है?

इसका हेडक्वार्टर डियरबॉर्न, मिशिगन, अमेरिका में है.

Ford के मालिक की नेट वर्थ कितनी है?

फोर्ड की कुल नेट वर्थ करीब 267.26 बिलियन डॉलर है.

फोर्ड कहाँ की कंपनी है?

यह अमेरिका की ऑटोमोबाइल्स कंपनी है जो लक्ज़री गाड़ियाँ और ट्रेक्टर बनाती है.

Ford कंपनी के CEO कौन है?

फोर्ड के सीईओ Jim Farley है जो 1 अक्टूबर 2020 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Ford कंपनी का मालिक कौन है और फोर्ड कंपनी किस देश की है. इस कंपनी की गाड़ियाँ भारत और अन्य कई देशों में खूब सेल की जाती है.

यह भी पढ़े:

Zoom App का मालिक कौन है

Ambuja Cement का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here