Home Tecnología जानिए 100% सचाई Whatsapp की एक दिन की कमाई कितनी है

जानिए 100% सचाई Whatsapp की एक दिन की कमाई कितनी है

219
0
whatsapp ki ek din ki kamai
whatsapp ki ek din ki kamai

जैसे आपको पता ही है व्हाट्सएप एक बहुत बड़ा सोशल मैसेजिंग ऐप है जिसे जरिये कोई भी व्यक्ति टेक्स्ट मैसेज, विडियो कॉल, ऑडियो कॉल और डाक्यूमेंट्स एक दुसरे के साथ शेयर कर सकते है. इसलिए आज इस पोस्ट में जानेंगे की WhatsApp की एक दिन की कमाई कितनी है और व्हाट्सएप कैसे इतने सारे पैसे कमाता है.

इसलिए मेरी आप से गुजारिस है की इसे पूरा पढ़े और अन्य लोगों तक भी शेयर करे ताकि उनको भी इसकी जानकारी हो, व्हाट्सएप की कमाई के साथ साथ आपको इसके अलावा और भी बहुत कुछ सिखने को मिलेगा.

इसे 3 मई 2009 को जेन कौम और ब्रायन ऐक्टन द्वारा अमेरिका में लॉन्च किया गया था. व्हाट्स एप के आने से लोगों की लाइफ बहुत आसान हो गई थी क्योंकि उस समय ऐसी कोई भी ऐप या साईट नहीं थी जिससे लोग फ्री में विडियो कॉल और टेक्स्ट मैसेज पूरी दुनिया में किसी भी व्यक्ति के पास भेज सके. इन्ही यूनिक फीचर की वजह से यह लोगों को बहुत पसंद आ रहा था और लोग इसका इस्तेमाल खूब मजे से कर रहे थे.

बहुत ही कम समय में व्हाट्सएप पूरी दुनिया में फेल गया और इसका इस्तेमाल लोग हर रोज करने लोग धीरे धीरे करके WhatsApp को बड़े बड़े बिज़नेस के लिए भी इस्तेमाल किये जाने लगा और फेसबुक थोड़ा खतरे में आने लगा क्योंकि फेसबुक के यूजर व्हाट्सएप पर Move हो रहे थे.

जिसकी वजह से फेसबुक ने व्हाट्सएप को खरीदने का फेसला किया और 19 फरवरी 2014 को 19 बिलियन डॉलर में खरीद लिया उसके बाद WhatsApp का मालिक फेसबुक बन गया तब से यह फेसबुक के पास है.

Whatsapp की एक दिन की कमाई

व्हाट्सएप हर दिन करीब 2 लाख रुपए सिर्फ भारत से कमाता है. इसी तरह 180 देशों में इसे यूज़ किया जाता है. पूरी दुनिया में 1 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते है. यह 60 से भी ज्यादा भाषओं में उपलब्ध है.

यदि यह एक देश से इतना पैसा कमाता है तो अन्य देशों से कितना कमाता होगा इसका आईडिया आप लगा सकते है.

हर दिन 60 बिलियन से भी ज्यादा मैसेज और 5 बिलियन से भी ज्यादा फोटो भेजी जाती है. व्हाट्सएप बिलकुल फ्री है यूजर से किसी भी प्रकार पैसे नहीं लेता है फिर भी यह बहुत पैसे कमाता है.

व्हाट्सएप की कमाई कैसे होती है

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग काफी बार डाटा लीक को लेकर चर्चा में रहा है. और व्हाट्सएप फेसबुक हिस्सा है. इनका कोई डायरेक्ट पैसे कमाने का तरीका नही है यह यूजर के डाटा या यूजर को अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाते है.

आशा करती हूँ की मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की WhatsApp की एक दिन की कमाई कितनी है. इसे जेन कौम और ब्रायन ऐक्टन द्वारा 3 मई 2009 को लॉन्च किया गया था जिसे बाद में जाकर फेसबुक के मालिक ने व्हाट्सएप को खरीद लिया था.

यह भी पढ़े:

WhatsApp का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here