Home Tecnología Aaj Tak का मालिक कौन है और यह किस देश का चैनल...

Aaj Tak का मालिक कौन है और यह किस देश का चैनल है.

187
0
aaj tak ka malik kaun hai
aaj tak ka malik kaun hai

चलिए आज जानते है Aaj Tak का मालिक कौन है यह किस देश का न्यूज़ चैनल है. इस चैनल का नाम तो आपने काफी बार सुना होगा लेकिन ऐसी बहुत सी जानकारी है तो आप इसके बारे में नहीं जानते है तो आज इसी बारे में बात करते है और जानते है इस चैनल से जुड़ी हर जानकारी है.

यदि इस चैनल की बात करे तो न्यूज़ चैनल की लिस्ट यह टॉप 10 में आता है. Aaj Tak न्यूज़ चैनल काफी पुराना और एक बड़ा न्यूज़ पोर्टल है. जो लोगों को यूट्यूब विडियो और वेबसाइट के जरिये भी न्यूज़ प्रदान करता है.

देश की आधे से ज्यादा जनता इस न्यूज़ चैनल को पसंद करती है और इसे देखती है. हर पल पल की न्यूज़ आपको इनके टीवी चैनल पर देखने को मिल जाएगी और उसके कुछ ही समय के बाद आपको यूट्यूब पर भी देखने को मिल जाएगी.

इनका अलग अलग राज्य के अनुसार यूट्यूब चैनल भी है जिस पर मिलियन में सब्सक्राइबर है. और वहां सेंकडों न्यूज़ हर दिन अपलोड होती है.

Aaj Tak का मालिक कौन है

आज तक का मालिक अरुण पूरी है और यह चैनल Living Media के अंडर आता है जो इंडिया टुडे ग्रुप का हिस्सा है और इस ग्रुप के ओनर भी Aroon Purie है. देखा जाये तो ये सभी बिज़नेस एक ही व्यक्ति के है जो अलग अलग नाम से रजिस्टर है.

अरुण पूरी का जन्म 1944 को लाहौर, पाकिस्तान में हुआ था इस समय ये करीब 77 साल के हो चुके है. इन्होंने अपनी पढाई लन्दन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस नाम के इस कॉलेज में की थी और इसके अलावा इन्होंने The Doon School जो इंडिया का काफी पॉपुलर और सबसे महंगा स्कूल है. इस स्कूल में दाखिला लेने के लिए एक टेस्ट कम्पलीट करना होता है. जिसके बेस पर एडमिशन दिया जाता है. यह टेस्ट काफी हार्ड होता है.

Aaj Tak न्यूज़ चैनल किस देश का है

यह भारत का न्यूज़ चैनल है इंडिया टुडे ग्रुप के मालिक अरुण पूरी भारत के नागरिक है. इस चैनल की शुरुआत 31 दिसम्बर 2000 को की थी. इस समय यह भारत का एक बड़ा न्यूज़ चैनल है जिसे भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.

Aaj Tak का CEO कौन है

इसके सीईओ Chairman Ashish Bagga है. ये लिविंग मीडिया और इंडिया टुडे ग्रुप के CEO है. आज तक और लिविंग मीडिया India Today Group के अन्दर ही आते है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Aaj Tak का मालिक कौन है और यह चैनल किस देश का है. इस चैनल का मुख्यालय नई दिल्ली में है. और यह भारत का सबसे पुराना हिंदी न्यूज़ चैनल है.

यह भी पढ़े:

WWE का मालिक कौन है

RBL Bank का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here