Home Tecnología Alibaba का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

Alibaba का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

110
0
alibaba ka malik kaun hai
alibaba ka malik kaun hai

चलिए जानते है Alibaba का मालिक कौन है और अलीबाबा किस देश की कंपनी है. बिज़नेसमेन व्यक्ति को चाहिए की उसका बिज़नेस ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसलिए वह अलीबाबा जैसे B2B पोर्टल के साथ जुड़ते है. ये पोर्टल एक बिज़नेसमेन व्यक्ति से दुसरे बिज़नेसमेन के साथ डील करवाने का काम करते है इसमें देश और विदेश के बहुत सारे बिज़नेस रजिस्टर हुए होते है.

बिज़नेसमेन व्यक्ति को इस तरह के पोर्टल पर ज्वाइन होने से कई फायदे होते है. बिज़नेस चाहे कोई भी हो ऑनलाइन या ऑफलाइन आजकल सभी लोग इनमे रजिस्टर करने लग चुके है. B2B पोर्टल पर अपना ईमेल और मोबाइल नंबर देकर रजिस्टर करना होता है इसके बाद इसमें अपने बिज़नेस की लिस्टिंग कर सकते है.

इन पोर्टल के जरिये काफी अच्छा बिज़नेस मिल जाता है क्योंकि ये काफी लोकप्रिय कंपनी है और लोग डायरेक्ट इनकी वेबसाइट पर आकर जरुरत के अनुसार बिज़नेस लिस्टिंग सर्च करते है ताकि उनको एक सही प्रोडक्ट देने वाली कंपनी है मिल सके.

Alibaba का मालिक कौन है

अलीबाबा के मालिक Jack Ma है. इनका जन्म 10 सितम्बर 1964 को चाइना की Hangzhou सिटी में हुआ था. इनकी वाइफ का नाम Cathy Zhang है और इनका एक बेटा है जिसका नाम Ma Yuankun है. जैक मा ने काफी संघर्ष के बाद Alibaba को इतना बड़ा प्लेटफार्म बनाया है आज इनके इसी तरह के कई बिज़नेस चल रहे है.

इसके अलीबाबा पोर्टल पर पहले सिर्फ बिज़नेस लिस्टिंग होती थी लेकिन बदलते समय और लोगों की भारी डिमांड को देखते हुए इसमें रिटेल और ई-कॉमर्स जैसी सर्विस भी जोड़ दी गई है ताकि सभी विजिटर एक जगह से हर प्रोडक्ट और जरूरती आइटम खरीद सके इसमें मैन्युफैक्चरर, सप्लायर एक्सपोर्टर और इम्पोटर सभी प्रकार के बिज़नेस लिस्टिंग है.

अलीबाबा किस देश की कंपनी है

यह चाइना की B2B कंपनी है जिसकी Alibaba.com के नाम से वेबसाइट भी है जिस पर कोई भी अपने बिज़नेस की लिस्टिंग कर सकता है. इस कंपनी की शुरुआत 4 अप्रैल 1999 में की गई थी जो आज दुनिया का सबसे बड़ा Business To Business पोर्टल है जिसमे एक दुसरे बिज़नेस आपस में कनेक्ट हो पाते है और wholesale में प्रोडक्ट खरीद पाते है. इस पोर्टल के जरिये काफी सस्ता सामान मिल जाता है इतना जरुर है की इसमें आपको Quantity ज्यादा खरीदनी पड़ती है लेकिन सामान काफी सस्ता मिलता है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Alibaba का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय Hangzhou, China में है और इसके सीईओ Daniel Zhang है जो 10 मई 2015 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है.

यह भी पढ़े:

T Series का मालिक कौन है

Colgate कंपनी का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here