Home Tecnología Bata कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी...

Bata कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

184
0
bata company ka malik kaun hai
bata company ka malik kaun hai

चलिए जानते है Bata कंपनी का मालिक कौन है और बाटा किस देश की कंपनी है. इस नाम को हर कोई जानता होगा क्योंकि 90% घरों में इस कंपनी के जूते और चप्पल मिल जाएगी यह एक ऐसी ब्रांड है जिसका नाम लोगों के माइंड में ही बैठचूका है किसी को चप्पल खरीदनी हो तो उनके माइंड में बस एक ही कंपनी का नाम आता है और वो है Bata कंपनी क्योंकि इसका हर प्रोडक्ट एक बेहतरीन क्वालिटी के साथ बना हुआ होता है.

बाटा कंपनी के जूते हो या चप्पल इसमें एक खास बात होती है और वो है बेस्ट क्वालिटी क्योंकि इनके हर प्रोडक्ट में एक अच्छे रबड़ और रॉ मटेरियल का इस्तेमाल किया हुआ होता है जिससे बाटा के प्रोडक्ट की लॉन्ग लाइफ होती है. गाँव में सबसे ज्यादा इसी कंपनी की चप्पल का इस्तेमाल किया जाता है.

कंपनी तो और भी बहुत है लेकिन इनके जैसी क्वालिटी मिलना मुश्किल है. यदि इनके प्रोडक्ट के बारे में देखें तो बाटा कंपनी में हर प्रकार के प्रोडक्ट मिल जायेंगे जिसमे छोटे बच्चे के जूते व फैंसी सेंडिल और चप्पल से लेकर बड़े बुजुर्गों के लिए जूते व चप्पल आदि सभी प्रकार के आइटम मिल जायेंगे इसी के साथ लेडीज के लिए फैशन से जुड़े आइटम्स और सेंडिल आदि भी मिल जाते है जिसे इनके स्टोर या मार्किट की किसी भी दुकान से ख़रीदा जा सकता है इसके अलावा इनकी वेबसाइट से ऑनलाइन भी खरीद सकते है.

Bata कंपनी का मालिक कौन है

बाटा का मालिक तोमस बाटा है. इनका जन्म 3 अप्रैल 1876 को Zlín, Czechia कंट्री में हुआ था यह देश यूरोप में आता है और इनका देहान्त 12 जुलाई 1932 में Otrokovice, Czechia में हुआ था जिसके बाद इस कंपनी को इनके फॅमिली मेम्बर देख रहे है.

बाटा किस देश की कंपनी है

यह स्विट्ज़रलैंड बेस कंपनी है जिसकी शुरुआत 24 अगस्त 1894 में Zlín, Czechia से हुई थी जो इस समय चप्पल और जूते बनाने वाली बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है. Bata कंपनी बहुत से देशों में काफी लोकप्रिय रही है जिसमे भारत भी शामिल है क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा लोग इसी कंपनी की चप्पल पहनना पसंद करते है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Bata कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय Lausanne, Switzerland में है और इसके सीईओ संदीप कटारिया है जो दिसम्बर 2020 से पद का कार्यभार संभाल रहे है.

यह भी पढ़े:

Myntra का मालिक कौन है

Swiggy का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here