चलिए जानते है Colgate कंपनी का मालिक कौन है और कोलगेट किस देश की कंपनी है. यह एक हर दिन यूज़ होने वाला घरेलु प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता है कुछ लोग तो जब तक कोलगेट नहीं कर लेते तब तक कुछ भी खाते पीते तक नहीं है क्योंकि मुंह की साफ सफाई करना भी बहुत जरुरी है इससे आपके दांत मजबूत रहते है व आप फ्रेश और तरोताजा महसूस करते है.
बार बार में कोलगेट ही नाम क्यों ले रहा हूँ क्या आप भी इसका यही नाम लेते है और क्या वास्तव में कोलगेट ही इसका नाम है तो आपको जानकारी दे देती हूँ की ऐसा बिलकुल भी नहीं यह नाम इसकी कंपनी का नाम है और इसे टूथपेस्ट बोला जाता है लेकिन इस कंपनी की मार्केटिंग और पॉपुलैरटी से लोगों के माइंड में टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी कोलगेट का ही नाम छा गया है.
अब लोग इसे टूथपेस्ट नहीं बोलते बल्कि कोलगेट के नाम से जानते है बहुत से लोगों को तो इस बात का भी पता नहीं है की इसका नाम कोलगेट नहीं बल्कि टूथपेस्ट होता है. लेकिन इस कंपनी की स्ट्रेटेजी और मार्केटिंग की वजह से लोगों के माइंड में कोलगेट का ही नाम बैठ गया जिसके कारण जब भी टूथपेस्ट की बात आती है तो उसे कोलगेट ही बोला जाता है जबकि असल में यह एक कंपनी का नाम है.
Colgate कंपनी का मालिक कौन है
कोलगेट का मालिक William Colgate है. इनका जन्म 25 जनवरी 1783 को Hollingbourne, United Kingdom में हुआ था और इनका देहान्त 25 मार्च 1857 को न्यू यॉर्क, अमेरिका में हुआ था इनकी पत्नी का नाम Mary Gilbert था इनके द्वारा शुरू की गई कंपनी आज दुनियाभर में अपना नाम कायम कर चुकी है.
कोलगेट किस देश की कंपनी है
यह अमेरिका की Consumer प्रोडक्ट निर्माता कंपनी है. जिसका पहला प्रोडक्ट टूथपेस्ट है जिसे कोलगेट के नाम से जाना जाता है इस कंपनी की शुरुआत 1806 में न्यूयॉर्क अमेरिका से की थी इसके फाउंडर विलियम कोलगेट इंग्लेंड से अमेरिका आकर बस गए थे और वहीँ से अपना पहला बिज़नेस Colgate के नाम से शुरू किया जो आज पुरे विश्व में काफी लोकप्रिय है.
टूथपेस्ट बनाने के साथ साथ यह Colgate कंपनी कुछ अन्य प्रोडक्ट का निर्माण भी करती है जो हेल्थ केयर और पर्सनल केयर से जुड़े प्रोडक्ट है. इनके सभी प्रोडक्ट कोलगेट की वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन भी ख़रीदे जा सकते है.
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Colgate कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क, अमेरिका में है और इसके सीईओ Noel R. Wallace है जो 2 अप्रैल 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
यह भी पढ़े: