चलिए जानते है आज का Punjab National Bank खुलने का टाइम यहाँ आपको PNB Opening Time के बारे तो पता चलेगा ही साथ में इस बैंक से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में जाननें को भी मिलेगा जैसे PNB लंच टाइम और बैंक अवकाश कब होता है.
आप से मेरी गुजारिस है की इस पोस्ट को दुसरे लोगों को भी भेजें ताकि उनको जब भी बैंक से सम्बधित जानकारी देखनी हो तो कभी भी हमारी इस वेबसाइट पर देखते है.
यह तो शायद आपको पता ही होगा की पंजाब नेशनल बैंक पब्लिक सेक्टर का बैंक है और PNB Opening time भी सरकारी विभाग की तरह होगा लेकिन फिर भी इसकी पूरी जानकारी निचे टेबल में देख सकते है.
Punjab National Bank खुलने का टाइम
पंजाब नेशनल बैंक का खुलने का टाइम सुबह 10:00 है और बंद होने का टाइम शाम 5:00 बजे का है. इस बैंक से जुडी अन्य जानकारी और लंच टाइम व PNB Saturday Holidays के बारे में निचे टेबल में दे सकते है.
Punjab National Bank Working Day | Punjab National Bank Working Time |
सोमवार से शुक्रवार | 10:00 से 5:00 |
शनिवार ( 1st, 3rd और 5th ) | 10:00 से 5:00 |
हर महीने के 2nd और 4th शनिवार | Holiday ( अवकाश ) |
हर रविवार | Closed |
Punjab National Bank Lunch Time
PNB बैंक के कर्मचारी लंच के लिए कोई स्पेशल टाइम नही लेते है यह कस्टमर को बैंक के वर्किंग टाइम में हर समय सुविधा प्रदान करते है. पंजाब नेशनल बैंक के वर्किंग टाइम में आप किसी भी टाइम जा सकते है और अपना काम कर सकते है.
Bank Of India Lunch Timing | NO |
PNB Total Branches/ATM
अप्रैल 2020 के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक की टोटल ब्रांचेज 10,910+ है और एटीएम मशीन 13,000+ है. यदि इसके कस्टमर बेस की बात करे तो करीब 181 मिलियन है.
Punjab National Bank Total Branches | Punjab National Bank Total ATM |
ब्रांच – 10,910+ | एटीएम – 13000+ |
आशा करती हूँ की PNB बैंक से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको Punjab National Bank खुलने का टाइम भी पता चल गया है. और इसके अलावा PNB लंच टाइम और शनिवार के अवकास की जानकारी भी मिल गयी है. यदि इस बैंक से जुड़ी अन्य जानकारी निचे पढ़ सकते है जहाँ आपको बैंक की स्थापना कब हुई थी और PNB का मालिक कौन है.
यह भी पढ़े: