चलिए जानते है T Series का मालिक कौन है और टी सीरीज कंपनी कहाँ पर है. जिन लोगों को गानें सुनने अच्छे लगते है उन्होंने तो इसका नाम काफी बार सुना होगा क्योंकि जितने भी हाई क्वालिटी और टॉप गाने होते है वह लगभग इसी कंपनी के द्वारा सूट किये जाते है और फिर यही कंपनी उस गाने को रिलीज़ करती है.
मूवी सूटिंग और गाने सूटिंग के लिए सबसे बड़ी और अच्छी कंपनी मानी जाती है. देखा जाये तो जितने भी पंजाबी गाने होते है वह ज्यादातर टी सीरीज कंपनी द्वारा ही बनाये होते है क्योंकि इनके पास इस इंडस्ट्री का अच्छा अनुभव है. और T Series द्वारा बनाई गई विडियो काफी अच्छी होती है यदि विडियो गाने की क्वालिटी की बात करे तो इनके प्रत्येक गाने की सूटिंग Full HD और High Quality की होती है.
टी सीरीज कंपनी काफी ग्रो करने वाली कंपनी है इनके पास अनुभवी कैमरा मेन और आर्टिस्ट है जिनके कारण इन्हें किसी भी गाने की सूटिंग या विडियो बनाने और इसे एडिट करने में कोई परेशानी नहीं आती है. ये हर भाषा के गाने सूट करते है और उसकी विडियो भी बनाते है. भाषा कोई भी हो पंजाबी, हिंदी, तेलुगु, भोजपुरी और इसके अलावा भी कई भाषा में ये विडियो सूट करते है. और प्रत्येक भाषा में इनका यूट्यूब चैनल देखने के लिए मिल जायेगा जहाँ पर मिलियन में सब्सक्राइबर जुड़े हुए है.
T Series का मालिक कौन है
टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार है इनका जन्म 5 मई 1956 को नई दिल्ली में हुआ था और इनका देहान्त 12 अगस्त 1997 को Andheri, महारास्ट्र में हुआ था इनके देहान्त बाद इस कंपनी के मालिक इनके बेटे भूषण कुमार है. Gulshan Kumar की पत्नी का नाम सुदेश कुमारी था ये एक बिज़नेस व्यक्ति थे इसी के साथ बॉलीवुड मूवी प्रोडूसर भी थे.
टी सीरीज कहाँ की कंपनी है
यह कंपनी भारत कीराजधानी नई दिल्ली में है इस कंपनी की शुरुआत 11 जुलाई 1983 में गुलशन कुमार ने नई दिल्ली से की थी. कंपनी का नाम सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड है और इसका T Series के नाम से बिज़नेस चल रहा है. यह कंपनी बॉलीवुड गाने भी रिलीज़ करती है इनके पास कई आर्टिस्ट और राइटर है जो गाने लिखते है और फिर उसे गाते है. और इसके बाद टी सीरीज के द्वारा उसे रिलीज़ कर दिया जाता है.
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की T Series का मालिक कौन है और टी सीरीज कहाँ की कंपनी है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है और इसके सीईओ Bhushan Kumar Dua है.
यह भी पढ़े: